-दीप ज़ीरवी

भारत भूमि, जिसका स्वर्णिम इतिहास रहा है जिस की तपशीलता, शौर्य, शुचिता उल्लेखनीय रही है जिसकी ललनाएं शील हरण से मरण का वरण कर लिया करती थी उस भारत भूमि पर आज परिदृश्य कुछ और दृष्टिगोचर होता है।

आज नारी मुक्ति की ‘हवा’ है। कदाचित् नारी को मुक्त होते-होते यदि संभावनाएं उन्मुक्त की होने लगें तब तो लाल झंडी पढ़ ली जानी चाहिए।

कभी समय था समाज में, उपन्यासों में, हमारी फ़िल्मों में ऐसे पुरुष चरित्रों का दर्शन होता था जो नारी को मन, वचन, कर्म से छल कर मर्माहत कर ठुकरा जाते थे। नारी खिलौना मानी जाती थी।

आज वस्तुस्थिति भिन्न है कदाचित् पांचों अंगुलियां एक समान नहीं होती, किन्तु फिर भी आज बहुत-सी वर्जनाओं को तिलांजलि दे डाली गई है। अपने चारों तरफ़ देखें, फ़िल्में देखें, धारावाहिक देखें तो दृष्टिगोचर होता है कि आज की कई वर्जनाएं कल की मिथक बनने को तत्पर हैं?!

नारी का चार दीवारी से बाहर आना प्रशंसनीय है किन्तु यदि नारी कपड़ों से भी बाहर आने को आतुर होने लगे तो उसे निन्दनीय ही कहेंगे।

आज नारी तन, नारी मन, नारीपन में बदलाव आया है।

प्रत्येक गुलाब के साथ कांटे तो होते हैं पश्चिम की खिड़की जो हमने ज्ञान अर्जन के लिए खोली थी वहीं से पश्चिमी सभ्यता के जीवाणु भारतीय परिवेश में प्रवेश कर गए किन्तु आंशिक और विकृत रूप में। हमने उनके कार्य सभ्याचार को नहीं अपनाया। उपभोक्ता संस्कृति को अपना लिया।

हम उपयोग करना भूल कर उपभोग करने लगे भौतिक पदार्थों को अर्जित करने में हम ने आध्यात्मिक शांति तक को खो डाला।

आज सब कुछ फटाफट का चलन है। लड़के-लड़कियां आम-तौर पर ही खुलेपन की चाहत करते हैं। साथ बतियाने, पढ़ने-खेलने तक तो ठीक लेकिन महानगरों में तो बिना ब्याह किए साथ रहने का चलन भी निकल पड़ा है।

एक टी.वी. चैनल पर दिखाए कार्यक्रम को देख कर तो रौंगटे खड़े होते हैं जिसमें दिखाया बताया गया था कि अब ‘पुरुष वेश्याएं’ भी उपलब्ध हैं भारत में। वीर हनुमान, भीम, अर्जुन, लक्ष्मण जैसों की भूमि का इस हद तक कलंकित होना किस ओर इंगित करता है?

विवाह पूर्व या विवाहेत्तर अनैतिक माने जाने वाले दैहिक संबंधों को आज दबी या खुली सहमति देने का चलन चल निकला है। ‘आज’ को ‘आज’ में जीने की अभिलाषा है और ‘आज’ को ‘आज’ ही उपयोग नहीं उपभोग करने का चलन हो निकला है। खाओ पीओ ‘ऐश’ करो को लोग आज महामंत्र बना बैठे हैं। … और निःसंदेह यह अभी भारत में है और भारत इस छूत में आ रहा है, समा रहा है।

भारत के 20 प्रतिशत लोगों का शेष 80 प्रतिशत भारत की गाढ़ी कमाई को उड़ाने के लिए कुछ भी करने देना कहां का न्याय संगत कार्य है?

आइए आप और हम मिल कर प्रार्थना करें कि भारत की गरिमा बनी रहे और भारत को भी भारतीय सनमति मिले।

 

5 comments

  1. I simply desired to thank you so much once more. I do not know what I could possibly have achieved in the absence of the actual ways provided by you directly on this topic. This was a real fearsome concern for me, however , spending time with a specialised manner you solved the issue forced me to weep with joy. Now i am happier for this advice and in addition expect you recognize what an amazing job you are undertaking instructing men and women with the aid of your site. I am certain you haven’t met all of us.

  2. I intended to send you a very small word just to thank you very much the moment again considering the wonderful solutions you have provided at this time. It has been really unbelievably open-handed of people like you to make freely just what a few people could have made available as an electronic book to end up making some money for their own end, mostly considering the fact that you might well have tried it in the event you decided. The secrets in addition worked to provide a good way to comprehend many people have the identical keenness the same as mine to see very much more with reference to this condition. I know there are many more enjoyable sessions in the future for individuals that go through your website.

  3. What’s up, constantly i used to check weblog posts here early in the
    break of day, because i enjoy to find out more and more.

  4. You really make it seem so easy together with
    your presentation but I to find this matter to be really one thing which I believe I’d never understand.

    It seems too complex and extremely wide for me.
    I am having a look ahead for your subsequent post, I’ll
    attempt to get the cling of it!

  5. Thanks for finally talking about > क्या-गौण होती
    जा रही हैं वर्जनाएं?!
    • < Loved it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*