-मदन गोपाल लाल

1. यदि आंखों के पास काले घेरे हों तो भूरे और ग्रे रंग के आई शैडो का न प्रयोग करें। घेरे और अधिक काले लगेंगे।

2. मुहांसो को छिपाने के लिए गहरे भूरे रंग की आई पेंसिल लगाएं। नसों के उभार को ढकने के लिए लैवेंडर बेस का प्रयोग करें।

3. छोटी आंखें होने पर आंखों को बड़ा दिखाने हेतु काजल या आई लाइनर का प्रयोग बाहर की तरफ़ करें।

4. यदि बाल शुष्क हों तो बालों को सेट करने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग न करें। बाल सेट हो जाने पर हेयर स्प्रे का प्रयोग करें।

5. मोटी और चपटी नाक को पतला और तीखा दिखाने के लिए उसके आसपास गहरे रंग का फाउंडेशन लगाएं। गालों को उभारने के लिए गहरे रंग का रूज़ लगाएं।

6. पलकों को आकर्षक बनाने के लिए मसकारे का प्रयोग करें या नकली पलकें लगाएं।

7. लिपस्टिक का चयन मौक़े की नज़ाकत, समय और परिधान से मेल खाता हो। लिपस्टिक लगाने के बाद दोनों होंठों के बीच टिशू पेपर लगाकर दबाएं ताकि अतिरिक्त लिपस्टिक हट जाए। लिपस्टिक पर लिप ग्लॉस लगाने से लिपस्टिक में चमक आ जाएगी और शेड अधिक सुंदर लगेगा।

8. मेकअप चेहरे पर अधिक देर तक टिका रहे, इसके लिए मेकअप करने से पूर्व चेहरे पर बर्फ़ लगाएं और अंत में फेस पाउडर पुनः लगाएं। इससे गर्मी में मेकअप जल्दी ख़राब नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*