गत कुछ वर्षों से टी.वी. चैनलों पर बहुत से प्रोग्रामों में फ्लर्टिंग का बोलबाला देखने को मिलता है। कॉमेडी शोज़ से शुरू हुआ ये सिलसिला अब रिएलिटी शोज़ में अपनी पूरी धाक जमा चुका है। पहले कॉमेडी सर्कस और कुछ अन्य कॉमेडी के कार्यक्रमों में देखा गया कि कंटेस्टेंट को-एक्टर्ज़ के अलावा जजों और आने वाले गेस्ट्ज़ के साथ यदा कदा फ्लर्टिंग करते। इस को कॉमेेडी के तौर पर ही लिया गया और सब ने खूब इन्जॉय भी किया।

फिर कपिल शर्मा के शो में यह सिलसिला आगे बढ़ा जब कपिल शर्मा ने आने वाली हर गेस्ट के साथ फ्लर्टिंग शुरू कर दी। हालांकि इस को हेल्दी फ्लर्टिंग ही माना गया। शो में ज़्यादातर मर्यादा का ख़्याल भी रखा गया। शायद ही कहीं इक्का दुक्का एतराज़ योग्य क़िस्से होंगे लेकिन आम तौर पर इसको सही ही कहा जा सकता है। वो भी शायद इस लिए कि फ्लर्ट होने वाली लड़कियों को कोई एतराज़ नज़र नहीं आता था तो यह ज़्यादातर Funny ही नज़र आया। कपिल शर्मा के अलावा शो के अन्य कई एक्टर्ज़ भी फ्लर्टिंग का मौक़ा ढूंढ लेते थे। तो इस तरह फ्लर्टिंग को कॉमेेडी में सबसे प्रोमिनेेन्ट स्थान हासिल हुआ।

कॉमेेडी शोज़ से आगे बढ़ते हुए रिएलिटी शोज़ में जहां गायन प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता जैसेे कला से भरपूर कार्यक्रमों की बात करें तो वहां भी फ्लर्टिंग का तड़का लगाया जाने लगा। रिएलिटी शोज़ को अत्यधिक दिलचस्प बनाने के लिए कॉमेेडी के रंग भरे जाने का सिलसिला जब चलता है तो कॉमेेडी का एकमात्र मान दंड जैसे फ्लर्टिंग को ही मान लिया गया।

मनीश पॉल जैसे होस्ट जब माधुरी दीक्षित जैसी सीनियर एक्टर के साथ फ्लर्टिंग करते हैं तो शो के स्तर को जैसे गिरा देते हैं। माधुरी के बाद जैकलिन फर्नेंडेज़ के साथ भी जम कर फलर्टिंग की गई जिस को उसने भी जम कर इन्जॉय किया और जज की गरिमा को हंसी खेल में उड़ा दिया गया। लड़कों की फ्लर्टिंग के अलावा भारती सिंह की फ्लर्टिंग भी पूरे ज़ोरों पर रहती है। उसने भी झलक दिखला जा जैसे खूबसूरत शो में शो के जज के साथ ज़ोर शोर से फ्लर्टिंग कर के उसको काफ़ी हयूमिलीएट किया।

इसके अलावा बच्चों के डांस कम्पीटिशन के शो ‘सुपर डांसर’ में अजीब सा दिखने वाला होस्ट शिल्पा शेट्टी के साथ फ्लर्टिंग करके बच्चों के शो को शायद मैच्यूूूरिटी दिलाने की कोशिश में है। यानि हर शो में फ्लर्टिंग का तड़का जैसे आवश्यक हो गया है।

यहां पर मैं एक गायन प्रतिस्पर्धा के बेहद ख़ास शो ‘राइज़िंग स्टार’  का ज़िक्र अवश्य करना चाहूंगी। लाइव शो होने की वजह से इस शो ने तमाम ख़ामियों के बावजूद दर्शकों में अपनी ख़ास जगह बनाई है। इस शो में आने वाली एक गेस्ट ने स्पेशल यह बात नोटिस कराई थी कि इस शो का मुकाम बहुत ऊंचा है इसमें बाकी शोज़ की तरह फ्लर्टिंग नहीं की जाती। यह शायद पहले या दूसरे सीज़न में हुआ होगा। तीसरा सीज़न आते आते इस शो में शो के होस्ट आदित्य नारायण ने वही जाना माना फ्लर्टिंग का तड़का लगाया। हालांकि स्टाइल थोड़ा फ़र्क़ है। उसने अपने आप को पूरी तरह से दिल जला आशिक बनाया हुआ है जो हर तरफ़ से नाकामयाब हो रहा है। यक़ीनन यह शो की टीम का ही कंसेप्ट है जिसे वो बखूबी निभा रहा है।

शो की टीम यहीं नहीं रुकी। अच्छे ख़ासे लगातार सम्मान अर्जित करने वाले जज दिलजीत दोसांझ जो लगातार दोनों सीज़न्ज़ में दर्शकों का दिल जीत चुके थे। उनकी एक अजीब सी सटोरी एक कंटेस्टेट के साथ चला दी। वो लड़की उनकी फैैन थी यहां तक सच्चाई हो सकती है बाक़ी सारे ड्रामे के बारे में क्या कहा जाए यह मेरी समझ से बाहर है। बेहूदगी की हद तो यह है कि हर बार उस कंटेस्टेंट का तआरुफ़ दिलजीत की दीवानी के तौर पर ही कराया जाता है। यह कहानी आगे बढ़ पाएगी या सिर्फ़ शो की टी.आर.पी. तक ही सीमित रहेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इस शो में दिलजीत दोसांझ द्वारा रेखा जैसी सीनियर एक्टर के लिए ‘पटोला’ जैसे गाने को गाना भी काफी अटपटा लगा। यह भी यहां ज़िक्र योग्य है।

गायन प्रतियोगिता और नाच प्रतियोगिता के अलावा इस बार ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ मे जहां भारती ने शो के होस्ट रोहित शेेट्टी के साथ भरपूर फ्लर्टिंग की। वहीं उसके पति हर्ष लिम्बाचिया ने उसके साथ मुक़ाबला करते हुए शमिता शेेट्टी के साथ फ्लर्टिंग करते हुए शायद खुद को अपनी पत्नी के मुक़ाबले का कलाकार साबित करने का प्रयत्न किया। इसके अलावा भारती और हर्ष के नए शो ‘खतरा खतरा खतरा’ में पति पत्नी ने फ्लर्टिंग को नए आयाम दिए हैं। भारती तो वर्षों से जानी मानी फ्लर्ट कलाकार हैं ही लेकिन इस शो में हर्ष ने अपने को भारती से दो क़दम आगे ही रखने की जैसे ठान रखी है।

समझ में नहीं आता कि आज जब हमारा समाज ईव टीज़िंग को सीरियस मुद्दा मान कर उसके साथ फाइट करने की ठान चुका है ऐसे समय में हर शो में फ्लर्टिंग का तड़का ज़रूरी क्यूं हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*