अगर आपसे कहा जाए कि लम्बे पुरुषों के पहले वैवाहिक सम्बन्ध को सौतिया डाह के कारण टूटने का ख़तरा रहता है तो क्या आप विश्वास कर लेंगे। नहीं न! लेकिन ऐसा ही चौंकाऊ नतीजा अमेरिका में अध्ययन के बाद सामने आया है।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी के एलन मजूर और जर्मनी की मेरबर्ग यूनिवर्सिटी के उलरिक म्यूरेल के अनुसार लम्बे पुरुष महिलाओं को आकर्षित करने में अधिक क़ामयाब होते हैं और महिलाएं उनसे संबंध बनाने में क़ामयाब हो जाती हैं।

इनकी मोहब्बत में गिरफ़्तार पुरुष अपनी वैवाहिक जीवन की सुख-शांति को बर्बाद कर अपनी पत्नी को तलाक़ तक दे डालते हैं। एक पत्नी अपने पति के हर ज़ुल्म को सह लेती है परन्तु सौतन को बर्दाश्त करना उसके वश की बात नहीं।

इन वैज्ञानिकों ने 1950 में वेेस्ट प्वाइंट स्थित अमेरिकी सैन्य अकेेडमी से ग्रैजुएट हुए विवाहित पुरुषों का अध्ययन करने के बाद यह सनसनीखेज नतीजा निकाला। इसलिए लम्बे पुरुषों की पत्नियों को सौतिया डाह से बचने के लिए ध्यान रखने की ज़रूरत है। वैसेे पुरुष खुद संयम से वैवाहिक जीवन पर आई विपत्ति टाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*