प्रेमी के साथ रहने वाली या प्रेमी पति के साथ रहने वाली लड़कियां शीघ्र ही मोटी हो जाती है यह सर्वे किया न्यू कैसल विश्वविद्यालय के ह्यूमन न्यूट्र्रिशन रिसर्च सैंटर के शोधकर्ताओं ने।

तो प्रेम में पड़ने वाली लड़कियां सावधान हो जाएं, आप शीघ्र ही अपना आकर्षण खोने वाली हैं। वास्तव में प्रेमी जहां लड़कियों को खुश रखने के लिए हर तरह के आहार खाने के लिए प्रेरित करते हैं वहीं उन्हें प्रभावित रखने के लिए अपने आहार पर नियंत्रण रखते हैं ताकि उनका वज़न न बढ़ने पाए। इस प्रकार जहां प्रेमिकाएं प्रेम के कारण मोटी होती हैं प्रेमी छरहरे और कम उम्र के दिखाई देने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं।

लड़कियां रिश्ते के प्रति विश्वसनीय रहती हैं और अपने वज़न के बढ़ने के बारे में लापरवाह रहती हैं। लेकिन प्रेम में पड़ने से पहले या रिश्ता टूटने पर वो अपने वज़न पर पूरा कंट्रोल रखती है और खुद को आकर्षक बनाए रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*