हाल ही में हुए एक शोध के अनुसार वृद्ध महिलाएं युवा महिलाओं की अपेक्षा अधिक सक्रिय होती हैं और कसरत में भी वे युवा महिलाओं को पीछे छोड़ती हैं।
इस शोध में 65 वर्ष के आयु वर्ग व 25-34 वर्ष के आयु वर्ग की महिलाओं के द्वारा की जाने वाली कसरत के विषय में जाना और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि जहां वृद्ध महिलाएं सप्ताह में चार बार या नियमित कसरत करती हैं वहीं युवा महिलाओं में यह प्रतिशत कम पाया गया।
युवा महिलाओं से जब इसका कारण जाना गया तो कई बातें सामने आई। युवा महिलाएं व्यायाम के लिए फुर्सत ही नहीं निकाल पाती क्योंकि उनका सारा ध्यान अपने मेकअप यानि सौन्दर्य एवं रूप सज्जा में ही लगा रहता है।
यही नहीं युवा महिलाएं पैदल चलना तो बिलकुल ही पसंद नहीं करती। उन्हें थोड़ी-सी दूरी पर जाने के लिए भी कार, स्कूटर की आवश्यकता महसूस होती है जबकि वृद्ध महिलाएं पैदल चलना पसंद करती हैं।