प्रेम रोग एक ऐसा ख़तरनाक रोग है। जिसमें कभी-कभी तो प्रेमी हद से गुज़र जाता है।
एक अजीब वाक़या हुआ अमेरिका में। एण्ड डेटन और डेटन माई आर्नले दोनों आपस में बहुत प्रेम करते थे। दोनों इस प्रेम को आगे बढ़ाकर आपस में विवाह करना चाहते थे।
जब इसकी ख़बर आर्नले के पिता को पता चली तो उन्होंने उन दोनों के रिश्ते को अस्वीकार कर दिया। वह नहीं चाहता था कि उसकी बेटी डेटन पर भार बने क्योंकि बचपन में एक हादसे में आर्नले का एक पैर कट गया था।
लेकिन डेटन नाम का युवक हर हाल में उसे पाना चाहता था इसलिए उसने तय किया कि वह अपने प्रेम को साबित करेगा और स्वयं को आर्नले के बराबर खड़ा कर देगा। एण्ड डेटन ने रोंगटे खड़े करने वाला कारनामा कर दिया। एण्ड डेटन ने अपना पैर कटवा दिया।
जब इस बात का पता आर्नले के पिता को चला तो वे उसके प्रेम के सामने नतमस्तक हो गये। वह अपनी बेटी को अस्पताल ले गये और दोनों का विवाह सम्पन्न कर दिया।
इस प्रकार डेटन ने अपने प्रेम से आर्नले के पिता को जीत लिया।