सौंदर्य- कुछ उपयोगी टिप्स
- गुलाब का इत्र शरीर पर लगाने से मन शांत व प्रफुल्लित होता है।
- शहद त्वचा से दाग़ धब्बे हटाता है और ज़ख़्मों को भरने के काम आता है।
- बालों को झड़ने से रोकने के लिए दोनों हाथों की अंगुलियों के नाखूनों को आपस में प्रतिदिन 10 मिनट तक रगड़ें यह प्रक्रिया आश्चर्यजनक रूप से फ़ायदा पहुंचाएगी।
- यदि आपके नाखून जल्दी टूटते हैं तो उन्हें कुछ देर तक हल्के गर्म जैतून के तेल में डुबोएं।
- आंखों के नीचे कालापन हो तो पुदीने के रस में रूई भिगो कर लगाएं।
- अगर आपकी त्वचा तैलीय है और मेकअॅप ज़्यादा देर तक नहीं टिकता है तो आप फाउंडेशन लगाने से पहले बर्फ़ के टुकड़े को चेहरे पर लगा कर घुमाएं। फिर मेकअॅप करें।
- टमाटर का रस बराबर मात्रा में दूध में मिलाकर लगाने से धूप की झाइयों से छुटकारा पाया जा सकता है।
- बाल झड़ने लगें तो काली मिर्च पीस कर सिर पर लेप करना चाहिए।
- निचोड़े हुए नींबू के छिलके को चेहरे पर रगड़ने से त्वचा की चिकनाई कम होती है।
- नींबू के छिलकों को कुहनियों व टखनों पर रगड़ने से इन जगहों की त्वचा का काला रंग समाप्त होता है। साथ ही उनका खुरदरापन भी हटता है जिससे त्वचा कोमल होती है।
- नींबू के सूखे हुए छिलकों को पीसकर गुलाबजल अथवा दूध में मिलाकर उबटन करने पर त्वचा की चिकनाई कम होती है तथा त्वचा की रौनक लम्बे समय तक बनी रहती है।
- चेहरे पर जब झाइयां पड़ने लगें तो केले का लेप नियमित रूप से लगाने से चेहरा चमक उठता है और चेहरे में कसावट आती है। एक पके हुए केले में कुछ बूंदे शहद डाल कर मसल कर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। बीस मिनट के बाद इसे धो डालें।
- संतरे के सूखे छिलके का चूरा, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच कच्चा दूध, कच्ची हल्दी, थोड़ी-सी मलाई का उबटन बना कर चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट के बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें तथा हल्के ‘मॉइस्चराईज़र’ का प्रयोग करें। यह गोरे होने का उत्तम फेस पैक है।
- संतरे के छिलके को चेहरे पर रगड़ने से सौंदर्य में वृद्धि होती है। त्वचा में निखार आता है, कील, मुहांसे और झाइयां ख़त्म होती हैं।