-शैली माथुर

लस्सी गर्मी को दूर करने के लिए एक अचूक औषधि है। यह रोग प्रतिरोधक भी है। लस्सी एक है पर इसमें गुण अनेक हैं। आइये जानें इसके गुणों के बारे में:-

  • लस्सी के सेवन से नेत्र विकार दूर होते हैं तथा आंखों की रोशनी भी बढ़ती है।
  • गर्मियों के दिनों में प्रतिदिन खाना खाने के अंत में यदि लस्सी पी ली जाए तो गर्मी में होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।
  • इसके सेवन से वात, पित्त, कफ़ से मुक्ति मिलती है।
  • पेट में कीड़े होने पर लस्सी में काली मिर्च का पाउडर डालकर सुबह ख़ाली पेट पीने से कीड़ों का ख़ात्मा हो जाता है।
  • क़ब्ज़ व पेचिश में भी लस्सी फ़ायदेमंद है।
  • बवासीर होने पर या नकसीर आने पर लस्सी में भुना हुआ जीरा, सेंधा नमक व अजवायन डालकर पिएं। आराम मिलेगा।
  • लस्सी पीने से खून साफ़ रहता है।
  • यदि नींद न आने से परेशान हैं तो ताज़ी लस्सी पिएं।
  • यदि भांग का नशा ज़्यादा चढ़ गया हो तो लस्सी पिलाने से नशा कुछ हद तक उतर जाता है।
  • बालों के झड़ने पर बालों को लस्सी से धोएं। बाल झड़ने तो बंद होंगे ही, साथ ही उनमें चमक भी आ जाएगी।
  • रूसी को लस्सी दूर भगाती है।

(स्वास्थ्य दर्पण)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*