-सारिका

खूबसूरत भौंहें चेहरे की रौनक बढ़ा देती हैं क्योंकि भौंहें आंखों का एक महत्वपूर्ण अंग है। भौंहें चेहरे के हाव-भाव को भी दर्शाती हैं और आंखों को आकर्षक बनाती हैं। भौंहें चाहे आप मोटी रखें या पतली पर ध्यान दें कि वे प्राकृतिक लगनी चाहिए। यदि भौंहें अधिक पतली या खिले बालों वाली हों तो उन्हें आइब्रो पेंसिल की सहायता से संवारा जा सकता है।

भौंहों को सही आकार देने के लिए ध्यान रखें कि इन्हें सही जगह से संवारा जाये। भौंहों की शुरुआत बोन कर्व से शुरू करें जो नाक के ऊपरी हिस्से से जुड़ी होती है। भौंहों का अंत वहीं तक होना चाहिए जहां तक कुदरती बाल उगे हों। वहां से आप फालतू बालों को ही निकलवायें।

वैसे स्वयं भी भौंहों को सही आकार दिया जा सकता है प्लकर की सहायता से। यदि आप ठीक से बाल प्लकर द्वारा नहीं निकाल सकते तो ब्यूटी पार्लर से थ्रेडिंग द्वारा ही निकलवायें। यदि आप भौंहें घर पर ही बना रहे हैं तो ध्यान दें कुछ बातों पर।

  • सबसे पहले सामग्री एकत्र कर लें। जिससे आपको भौंहें बनाते समय बार-बार बीच में छोड़कर न जाना पड़े जैसे शीशा, ट्वीज़र, एंटीसेप्टिक लोशन, रुई, आइब्रो ब्रश या दांतों वाला पुराना ब्रश, धागा आदि।
  • ट्वीज़र वही प्रयोग में लाएं जिस पर हाथ सैट हो और उसके टिप्स फ्लैैट तथा नुकीले हों।
  • थ्रेडिंग करने से पहले या प्लकर के प्रयोग से पहले चेहरे को धोकर साफ़ कर लें और भौंहों पर ब्रश करके उन्हें सुनिश्चित कर लें और प्राकृतिक लाइन को छोड़ कर फालतू बाल ही निकालें।
  • नेचुरल लाइन के ऊपर और नीचे फ़ालतू बालों को निकाल सकती हैं।
  • प्लकर से बाल निकालते समय उंगलियों से त्वचा को खींच कर बाल निकालें। इससे दर्द भी कम होगा और बाल भी आसानी से निकल जायेंगे।
  • ट्वीज़र द्वारा बाल निकालते समय बालों के नीचे ट्वीज़र को रखकर बालों को मज़बूती से पकड़ते हुए उस ओर खींचें जिस ओर बालों की ग्रोथ है।
  • अंत में जब आप उन्हें सही आकार दे लें तो उस स्थान पर एंटीसेप्टिक लोशन लगायें और फिर मॉइश्चराइज़र से त्वचा पर हल्का मसाज करें। इससे लाल हुई त्वचा को आराम मिलेगा।
  • छितराई हुई भौंहों के घुंघराले बालों को कैंची से काट कर ठीक कर सकते हैं।
  • यदि भौंहें सफ़ेद होनी शुरू हो जायें तो उन्हें रंगने से बेहतर है आईब्रो पेंसिल का प्रयोग करें।
  • आपका चेहरा आपके व्यक्तित्व का दर्पण है इसलिए इस पर पूरा ध्यान दें। आईब्रो व आईलैशेज़ की बनावट पर भी ध्यान दें। कहीं आपकी केयरलैसनैस आपके चेहरे की सुन्दरता को बिगाड़ न दे।

(उर्वशी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*