– नरेन्द्र देवांगन

रिंकी ने स्कूल की फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वह आदिवासी महिला बनी थी। एक आदिवासी महिला जो कुछ पहनती है, वह सब पहनकर वह स्टेज पर गई। लेकिन उससे एक बड़ी ग़लती हो गई। उसने साड़ी उस तरीक़े से पहनी थी, जिस तरह एक शहर की महिला पहनती है जबकि आदिवासी महिलाएं अलग तरीक़े से साड़ी पहनती हैं। इस ग़लती की वजह से रिंकी के नंबर कट गए और प्रतियोगिता में वह छठे स्थान पर रही। इसी तरह नयन ने भी एक युवा संगठन की फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। वह एक सैनिक बना था। नयन सैनिक की पोशाक और बंदूक के साथ स्टेज पर आया पर उसका सीना तना हुआ नहीं था। स्टेज पर वह कुछ झुका-झुका सा, कमज़ोर सा नज़र आ रहा था। एक सैनिक का शरीर गठा हुआ होता है और वह सीना तानकर चलता है। इस वजह से जजों ने नयन के नंबर काट दिए।

लड़के-लड़कियां फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता से आज अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं। स्कूल-कॉलेजों में या दूसरी जगहों पर होने वाली फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिताओं में वे अकसर हिस्सा लेते हैं लेकिन जब ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की बारी आती है तब अक्सर वे इस सोच में पड़ जाते हैं कि कौन-सा विषय चुनें और कैसे कपड़े पहनें? वे ऐसा विषय चुनना चाहते हैं, जिससे वे प्रतियोगिता में प्रथम आ सकें।

फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता के लिए विषय और ड्रैस चुनते समय कुछ ज़रूरी सावधानियां बरतनी चाहिएं। नए और ताज़ा विषयों को लेकर आत्मविश्वास भरा प्रदर्शन करने से ही फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में पहला स्थान पाया जा सकता है।

फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निम्न बिन्दुओं पर ग़ौर करें:-

1. फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले कोई ऐसा विषय चुनें, जो देखने वालों की नज़र में ख़ास हो।

2. विषय किसी भी क्षेत्र से चुना जा सकता है। जैसे राजनीति, देशभक्ति, संस्कृति और रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े हुए विषय आदि।

3. अक्सर देखा जाता है कि फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में एक ही तरह के विषय चुन लिए जाते हैं। इससे प्रतियोगिता नीरस हो जाती है। अतः कोशिश कीजिए कि विषय नया और मौलिक हो।

4. जिस विषय को आपने चुना है, आपका पहनावा भी उसके मुताबिक़ ही होना चाहिए। पहनावे के अलावा आपका हाव-भाव, आपकी बोली, आवाज़ वग़ैरह भी उसके मुताबिक़ ही हों।

5. अच्छा होगा अगर आप फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले घर में बार-बार अभ्यास कर लें। ऐसा करने से स्टेज पर जाने में आपको परेशानी भी नहीं होगी और प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा।

6. कई लड़के-लड़कियां विषय के आधार पर सही ड्रैस तो चुन लेते हैं पर ड्रैस के रंग चुनने में ग़लती कर बैठते हैं। इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए। जैसे कोई लड़की यदि प्रतियोगिता में मदर टेरेसा बनना चाहती है तो उसे सफ़ेद साड़ी ही पहननी होगी। अतः रंग का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

7. चेहरा भी विषय के मुताबिक़ होना चाहिए। इसलिए आपका मेकअॅप भी महत्वपूर्ण हो जाता है। कई विषय ऐसे होते हैं, जिनके लिए मेकअॅप की ज़रूरत ही नहीं होती। इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।

8. मेकअॅप समय के अनुसार करना ठीक रहता है। अगर प्रतियोगिता वाला कार्यक्रम दिन में आयोजित है तो हलका मेकअॅप और कार्यक्रम रात में है तो डार्क मेकअॅप करें लेकिन इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि मेकअॅप में फूहड़ता न हो।

9. विषय के मुताबिक़ चेहरे पर भाव लाने का भी अभ्यास करें। अपनी मोहक अदाओं से दर्शकों और जजों का मन जीत लें।

10. किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए आत्मविश्वास सबसे बड़ी पूंजी होती है। फ़ैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में सफलता के लिए भी आप में आत्मविश्वास होना बहुत ज़रूरी है। इसके अभाव में आपकी प्रस्तुति फीकी रहेगी।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें:-

1. विषय नया, मौलिक और सरल चुनें। विषय चुनने के बाद घर पर अभ्यास करें। यदि अभ्यास के दौरान वह विषय आप से नहीं जमता है तो कोई दूसरा विषय देखें।

2. चयनित विषय के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें। चयनित विषय के बारे में आप जितना अधिक अध्ययन करेंगे, प्रस्तुति के लिए आपको उतनी ही आसानी होगी।

3. घर में अभ्यास करते समय घर के सदस्यों के अलावा पास-पड़ोस के लोगों को भी बुला लें। दूसरे लोगों के सामने अभ्यास करने से आपकी झिझक दूर होगी, जो स्टेज पर आपकी अच्छी प्रस्तुति के लिए सहायक सिद्ध होगा।

4. यदि आप प्रतियोगिता में असफल हो जाते हैं और आपको कोई स्थान नहीं मिल पाता तो निराश न हों। अपना प्रदर्शन सुधारने की कोशिश करें। यह देखें कि प्रतियोगिता में विजेता के रूप में जिन लड़के-लड़कियों ने स्थान पाया, उनके प्रदर्शन में क्या विशेषता थी। फिर उनका अध्ययन कर अपना प्रदर्शन सुधारें।

5. याद रखें, प्रतियोगिता में बार-बार भाग लेने से आपका प्रदर्शन सुधरेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा।              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*